सोमवार, 4 जुलाई 2016

मानसून में लोग बाहर बहुत कम निकलते है जिसका कारण शायद उनके मन में डर है की कहीं उन्हे सर्दी ना लग जाए या कोई बीमारी ना हो जाए, ऐसा इसलिए क्यूकी बारिश के मौसम के किटाणु बहुत ज्यादा फैलते है। लोगों के मन में यह भी डर होता है की वे अगर कहीं घूमने निकले और कहीं फंस गए तो क्या होगा... वैसे अगर बात की जाए बारिश की तो बच्चों को सबसे ज्यादा मज़ा इसी मौसम में आता है क्यूकी वे खुल कर नहा सकते है। वैसे यदि बारिश को बाज़ार से जोड़ा जाए तो दूकानदारों के लिए ये ऑफ सीज़न कहलता है। क्यूकी सड़कों पर सबसे से कम ट्रेफिक इसी मौसम में होती है। अगर लोग घर से बाहर ही नहीं निकलेंगे तो दूकानदारों की दुकान भी नहीं चलेगी।

खैर छोड़िए आइये हम जानते है की बारिश के मौसम में हम कहाँ कहाँ जा सकते है, आप में से कुछ लोग शायद गर्मी में कहीं घूम के ना आ पाएँ हो... तो पहली जगह जो मेरे दिमाग में बारिश के मौसम में घूमने के लिए आती है वो है राजस्थान, जहा बारिश बहुत ही कम होती है । क्यूकी यदि आप यहा ठंड के मौसम में आएंगे तो आपको यहा बहुत ज्यादा ठंड मिलेगी और गर्मी में इस जगह घूमने का सवाल ही पैदा नहीं होता। बारिश में क्यूकी कम लोग बाहर निकलते है तो आपको यहा पर घूमने और साइटसीन करने में भी कम पैसे लगेंगे। कई बार लोग त्योहार में बाहर निकलते है पर ये उनके लिए बहुत ही महँगा साबित होता है, सबसे पहले देखा जाए तो यदि वे ट्रेन मे रिज़र्वेशन करवाएँ तो उन्हे आसानी से कन्फ़र्म सीट नहीं मिलती और त्योहारों में आप यदि बाहर निकलेंगे तो आपको कई बार ऐसा होता की भीड़ होने के कारण आपको दुगने पैसे देने पड़ते है।

केरल यदि आप मानसून में जाएंगे तो यह मौसम वहाँ घूमने के लिए सबसे बढ़िया मौसम है । क्योंकि केरल हर तरफ से जंगल से घिरा है आपको चारों ओर हरियाली ही दिखेगी, यहा देखने के लिए नयनाभिराम पर्वत शिखर है, वेगवाती नदी, समुद्री झीलें और ताल-तलैया, झरने लगभग पूरे एरिया आपको हरा भरा दिखाई देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें