यदि आपको बर्फ पसंद है और कश्मीर के बाद किसी ठंडी जगह का नाम ले तो वो है हिमाचल प्रदेश। आप इसके नाम से ही अंदाज़ा लगा ले हिम मतलब बर्फ, जो की बहुत ही सही नाम है इस जगह का। हिमाचल प्रदेश हिमालय पर्वत के पश्चिम की ओर बसा हुआ है। इसके चारो तरफ आपको खूबसूरत पर्वत दिखाई देंगे। हिमाचल प्रदेश में जिस जगह का सब से पहले नाम घूमने के लिए आता है वो है शिमला, जो की इस प्रदेश की राजधानी भी है। लोग यहाँ गर्मी से रहत पाने और अपने परिवारों के साथ घूमने आते है। हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए ऐसी बहुत सी जगह है जहां आप जाना जरूर पसंद करेंगे जैसे की कुल्लू , मनाली , शिमला , चम्बा , धर्मशाला , डलहौज़ी , काँगड़ा , कसौली , हमीरपुर, परवानु , सोलन , परागपुर , सिरमौर , तारागढ़ , ऊना और भी बहुत सी जगह है..... आइए अब इनके बारे में और करीब से जाने।
कुल्लू हिमाचल प्रदेश का सबसे मशहूर पर्यटन स्थल है, इसका नाम अपने जब भी सुना होगा मनाली के साथ ही सुना होगा। कुल्लू ब्यास नदी के किनारे में बसा हुआ है। इसके पहले ये कुलंतपिथ के नाम से भी जाना जाता था, कुल्लू को मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहाँ लूग घाटी का नाम अपने बहुत सुना होगा जहां कांट्रेक्टर जंगलों से टिम्बर का व्यापर करते है। यहाँ आपके घूमने के लिए बशेश्वर महादेव का मंदिर, सुल्तानपुर महल, पारवती घाटी , रॉयसन, रघुनाथ जी मंदिर, बिजली महादेव मंदिर , शोयीआ , करैंन, बथद , जगतसुख आदि इसके आलावा आप पहाड़ पर ट्रैकिंग, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, और कुछ साहसी खेलो का भी आनंद उठा सकते है।
मनाली जो की 6726 ft की उचाई पर बसा हुआ है, यहाँ आपको बरफ से ढके हुए पहाड़ मिलेंगे, बरफ के पहाड़ों के बिच रहना सिर्फ सोचने से ही आप के मन में एक आकर्षण की भावना जाग उठती है। यहाँ पर आपको शुद्ध वायु और ऑक्सीजन मिलता है जो की आपकी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है। यदि मनाली घूमने जाएँ तो ये जगह जरूर घूमें ब्यास नदी , रोहतांग पास , सोलंग घाटी , जोगिनि झरना , ब्यास कुंड , हडिम्बा मंदिर, जाना, वन विहार नेशनल पार्क , पिन घाटी नेशनल पार्क , रहला , हिम घाटी।
आइये अब आते है शिमला, शिमला अंग्रेज़ों का सबसे पसन्दित शहर था, जब वे भारत पर राज कर रहे तब वे गर्मियों में शिमला में ही अपना आशियाना बनाते थे, जहां आपको झील और हरे हरे मैदान दिखेंगे, शिमला में सबसे ज्यादा लोग ठण्डियों में जाना पसंद करते है जब यहाँ तापमान 0 डिग्री होता है और आपको पुरे पहाड़ बर्फ से ढंके हुए दीखते है। यहाँ पर घूमने के लिए आपको जाखू पहाड़ , शिमला स्टेट म्यूजियम, द रिज , समर हिल , दारनघाटी सेंचुरी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडी, नालदेहरा और शैली की छोटी , चाडविक फॉल , कुफरी , क्राइस्ट चर्च और वाइल्ड फ्लावर हाल जैसे अनेक साइट सीन मिलेंगे।
यदि आप प्रकृति से प्रेम है तो आप चम्बा जरूर जाना चाहेंगे, जो की रवि नदी केकिनारे है और समुद्र स्तर से लगभग 900m की उचाई पर है। यहाँ घूमने के लये खज्जार झील , चमेरा झील , कालाटोप वाइल्डलाइफ सेंचुरी , भूरी सिंह म्यूजियम, रंग महल , महाराजा महल , अखण्ड चंडी महल , मणिमहेश झील, चम्बा सेंट्रल पार्क एवं चर्च ऑफ़ स्कॉटलैंड है।
धर्मशाला, इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहते है, क्यूकी धर्मशाला तीनों तरफ से बर्फ की पहाड़ियों के बीच में है और एक साइड से घाटी ने इसे घेर रखा है। पर्वतों की उचाई यहा 4000 म तक है, आप उन्हे यहा हर जगह से देख सकते है। यहा आपको हर जगह देवदार के वृक्ष दिखाई देंगे जो की पहाड़ो पर बर्फ में जमे हुए कुल्फी जैसे दिखते है। यदि आप धर्मशाला जा रहे है तो ये जगह जरूर घूमें TRIUND, डाल झील, धरमकोट, भागसू झरना, भगसुनाग मंदिर, मसरूर रॉक कट मंदिर, टी गार्डेन और मकलोरगंज।
हिमांचल में और बहुत सी जगह है जिसके बारे मे मैं आपको अपने अगले ब्लॉग में बताता हूँ। यदि ये ब्लॉग अच्छा लगे तो कमेंट जरूरु करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें