जम्मू कश्मीर को दुनिया का स्वर्ग भी कहा जाता है, क्योकि यहाँ पर पहाड़, नदी, बारिश, धुप, बरफ हर चीज़ दिखेगी। "जम्मू कश्मीर का मौसम और बॉम्बे का फैशन कभी चेंज होता है। ज्यादातर कश्मीर लोग अप्रैल - मई में जाना पसंद करते है। यहाँ पर आकर्षण की बहुत सी जगह है जैसे की गुलमर्ग, सोनमर्ग , पहलगाम आदि। आप यहाँ फ्लाइट से या ट्रैन से भी पहुंच सकते है। कश्मीर पहुंचकर यदि आप अपनी स्वयं की कार किराए पर ले तो यह सबसे अच्छा होगा। इसके लिए आप अपने होटल या अगर आप हाउस बोट पर रह रहे है तो उसके मालिक से आसानी से करवा सकते है। यदि आप ज्यादा लोग है तो आप श्रीनगर के टूरिस्ट बस भी ले सकते है।यहाँ पर आप हर जगह जवानों को खड़े पाएंगे। यहा पर लोग इतने अच्छे और साफ दिल के है ये आपको उनसे बात करके समझ आजाएगा। क्योकि इनकी पूरी कमाई सिर्फ यहा आए घूमने वालों से ही होती है।
TOP PLACES TO VISIT IN KASHMIR
जम्मू कश्मीर में बहुत साइट सीन की जगह है। आइये सबसे पहले जानते है सोनमर्ग के बारे में। सोनमर्ग श्रीनगर से लगभग 2 घंटों का रास्ता है जो की लद्दाख हाईवे पर है, यहा इतने सुंदर पहाड़ है जो की आपको हाइवे से ही दिख जाएंगे । आप यहा हाइकिंग के लिए भी जा सकते जैसा की विदेश से यहा आने वाले कई सैलानी करते है। यदि आप यहा जा रहे है तो पोनी राइड जरूर ले। यहा पर अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है । इस जगह यदि आप अप्रैल के महीने मे जाएंगे तो आपको शायद स्नो फॉल भी देखने को मिल सकता है। बच्चे को यहा पर बहुत ही ज्यादा मज़ा आता है। इस बात का खयाल जरूर रखे की यहा पर आपको राइड लेनी हो या फोटो खिचवाना हो या फिर खाना खाना हो मोल भाव जरूर करे।
कश्मीर जाए और यदि गुलमार्ग आपने नहीं घूमा तो आपने बहुत कुछ छोड़ दिया। ये जगह स्की करने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। यहा पर आप गंडोला राइड जरूर ले और यहाँ की वादियों को ऊपर से महसूस करे। गंडोला दुनिया की सबसे लम्बी केबल ट्राली है। यदि आप को यहाँ पर LOC देखना है तो गाइड करना ना भूले जो की आपको आसानी से मिल जाएंगे वे आपको स्की करके LOC दिखाने लेजाते है। वैसे यदि आप यहाँ के मुख्य द्वार पर पहुंचेंगे तो आपको अपनी स्वयं की कार छोड़कर यहाँ के यूनियन की कार लेनी पड़ेगी भले ही आप ना लेना चाहे फिर भी। यहाँ पहुंचने से पहले आपको लॉन्ग रबर के बूट्स और गरम जैकेट्स लेना बहुत ही जरुरी है। आप चाहे तो इन्हे ना भी ले पर आपकी गाड़ी वाला आपको यहाँ पर जरूर लेकर छोड़ेगा। यहाँ पर आपको दो गोंडोला राइड दिखेंगी एक 6500 ft और एक 13000 ft की यदि आप 13000 ft ऊपर जाते है तो आपको ऐसी बहुत सी चीज़े देखने को मिलेंगी जो आपने शायद ही देखी हो।
यदि आप गोल्फ के शौकीन है तो यहाँ आप जरूर जाना चाहेंगे।पहलगाम, यहाँ पहुंचने के लिए श्रीनगर से आपको लगभाग 3 घंटो की जर्नी करनी पड़ेगी। यहाँ सैलानी बेताब वैली देखने को पहुंचते है। बेताब वैली का फिल्म बेताब से पड़ा है क्योंकि यहाँ बेताब फिल्म की शूटिंग हुई थी। यहाँ पहुंचने के लिए शार्ट कट और लॉन्ग कट दोनों ही है यदि आपको शार्ट कट से पहुंचना है तो आपको वह के किसी लोकल व्यक्ति से रास्ता पूछना होगा क्योंकि आप जो गाइड करेंगे वो आपको लॉन्ग कट से ही लेकर जाएगा। आपको यहाँ पर घोड़ो की सैर करने में शायद ही मज़ा आये क्योंकि आपको वैली देखने के लिए घोड़ो से ही जाना होता है। और रास्ता ऐसा है की आप जमीं पर अपने पैर तक नहीं रख सकते।
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो कमेंट करना न भूले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें