शुक्रवार, 6 मई 2016

KASHMIR - THINGS TO DO IN KASHMIR PART II

               यदि आप कश्मीर जाए तो सबसे पहले तो आप एयरपोर्ट सेक्युर्टी मे 3 बार चेकिंग करवाए, एक अलग ही अनुभव है जैसे की आप कोई अंतंकवादी हो.... इससे पहले की आपके पास ऐसी कोई चीज़ पाई जाए, ध्यान रखिए की आप ज्यादा खाने का सामान साथ न ले जाए, और यदि ले भी जाए तो उसे हैंड बैग में ना रखे। कैमरा का बैग अच्छा होगा यदि आप अलग से हाथ में पकड़े क्यूकी जब आप रास्ते में होंगे तो आपको कई ऐसी चीज़ दिखेंगी जिसका फोटो खिचें बगैर आप रेह नहीं पाएंगे और मेरी मानिए तो एक डीजीकैम अपने साथ जरूर ही रखे जो रेकॉर्ड के साथ साथ फोटो भी खिच ले।
              पहले दिन पहुँच कर सिर्फ शिकारे की सवारी करे और मज़ा उठाए डाल लेक में घूमने का दुकानों से कुछ गरम कपड़े ले, घूमते हुए चरो तरफ पहाड़ियों का नज़ारा देखे, कश्मीर का कांवा जरूर ट्राइ करें जिसे की कश्मीरी चाय या काढ़ा भी कहा जाता है। पानी के ऊपर दुकानें और मार्केट में घूमने का मज़ा ही अलग है, आप अगर कुछ खरीद रहें है तो याद रखे मोल भाव जरूर करें, मेरी माने ये आपके बहुत काम आएगा। आपके पास कई कश्मीरी केसर लेकर आएंगे जो की 10रु में आपको पूरा डब्बा देंगे पर उन्हें खरीदने की गलती बिलकुल भी मत कीजिएगा, वो सिर भूसा है, असली केसर आपको कोई अच्छी ड्राइ फ्रूट की दुकान पर ही मिलेगा।
               यदि हाउस बोट पर आप रहे, तो गरम बिस्तर पर सॉकर अपने आप को पूरी तरह रिलैक्स करें। डाल लेक में आपको बहुत सी हाउसबोट दिखेंगी सबका एक अनोखा नाम जैसे होटेलों का नाम होता है। अंदर और बाहर से ये पूरे लकड़ी के बने होते है, आपको अंदर पूरे महल में रहने का अनुभव होगा, हाउस कीपिंग आपकी बात ऐसे सुनते है जैसे आप सच में राजा हों। आप जो भी बोलेंगे उसका जवाब वो बड़े ही प्यार से देते है। मुझे आज भी याद है जब मैं 4 साल पहले कश्मीर गया था तो कश्मीरियों की भाषा और बोलने का तरीका सुनके तो मन खुश हो जात था, इतना आदर और इतने सम्मान के साथ वे बात करते थे। शायद इसका कारण यही होगा की उनकी मुख्य आवक शायद वहा घूमने आने वाले लोगों से ही होती होगी।

               जब आप पहलगाम जा रहें हो तो नूर मोहम्मद की दुकान जाना ना भूले क्यूकी वहा आपको कश्मीर के कुछ अलग से ड्राइ फ्रूट और केसर मिलेगी। यदि आपको क्रिकेट पसंद है तो कश्मीर विल्लो एक बैट आपको इसी रास्ते में मिलेंगे। ये बैट सबसे बेहतरीन लकड़ी से बने होते है। यदि आप गुलमार्ग या सोनमार्ग में नाइट स्टे कर रहें है तो तो वहा इग्लू और बर्फ का पुतला जरूर बनाकर देखे, इसका एक अलग ही मज़ा है। मुग़ल गार्डेन में फोटो शूट करवाए और उन स्पॉट का भी मज़ा ले जहा फिल्म की शूटिंग हुई है।
                गुलमर्ग जाएँ तो गंडोला राइड जरूर लें और हो सके तो टॉप पॉइंट पर जरूर जाएँ वहा से आपको ऐसे नज़ारे देखने को मिलेंगे जो आप सपने में भी नहीं सोच सकते... सब से बढ़िया यदि आप इंडिया पाकिस्तान बार्डर देखने जाएंगे तो आपको और भी मज़ा आएगा पर उसके लिए आपको गाइड की जरूरत पड़ेगी।  पहलगाम में घोड़े की राइड लेकर ऊपर जाएँ और मजा देखे हरे भरे मैदान का नज़ारा।  

                        शाम को लीजिए शॉपिंग का मज़ा.. वैसे तो वहाँ पर आपको सिर्फ यादें ही लाने को मिलेंगी पर वहाँ जा ही रहे है तो गर्म कपडे, वहां के स्पेशल ड्राई फ्रूट्स और केसर लाना ना भूले।  





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें